From Branching To Banksying: आज के बदलते दौर में रिश्तों की परिभाषा और उन्हें निभाने के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं। डिजिटल कनेक्शन और सोशल मीडिया के बढ़ते असर ने डेटिंग को नए-नए ट्रेंड्स से जोड़ दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही अनोखे डेटिंग ट्रेंड्स और उनके पीछे छिपे मतलब।
From Branching To Banksying: आज के डिजिटल युग में रिश्तों का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। जहां पहले प्रेम और रिश्ते सीधी-सादी भावनाओं से जुड़े होते थे, अब उन्हें नई पीढ़ी ने नए नाम और नई परिभाषाएं दे दी हैं। डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और बदलती सोच ने रिश्तों को जटिल और कभी-कभी भ्रमित करने वाला बना दिया है। इसी बदलाव ने जन्म दिया है कुछ ऐसे डेटिंग ट्रेंड्स को, जिनके नाम जितने अनोखे हैं, उनके मायने उतने ही गहरे।आइए जानते हैं 'ब्रांचिंग' से लेकर 'बैंक्सिंग' तक के 10 अनोखे डेटिंग ट्रेंड्स और उनका असली मतलब।
किसी के साथ अचानक बिना कोई वजह बताए बातचीत और संपर्क तोड़ देना। न कॉल, न मैसेज, सामने वाला जैसे गायब हो जाए।
किसी को दिलचस्पी दिखाकर बार-बार छोटे संकेत देना, लेकिन कभी असली कमिटमेंट न करना। यह भ्रमित करने वाला ट्रेंड भावनात्मक रूप से थका सकता है।
जब कोई रिश्ता बिना क्लोजर के अचानक खत्म हो जाए, ठीक वैसे जैसे मशहूर आर्टिस्ट 'Banksy' की कला अचानक गायब हो जाती है।
किसी रिश्ते के दौरान ही बैकअप के तौर पर दूसरे संभावित पार्टनर से बातचीत बनाए रखना, ताकि अगर रिश्ता टूटे तो गिरावट कम लगे।
किसी को अचानक जरूरत से ज्यादा प्यार, तारीफ और ध्यान देकर रिश्ते में खींच लेना, ताकि सामने वाला जल्दी से जुड़ जाए।
किसी से रिश्ता खत्म करने के बाद भी उसके सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करना या देखना, लेकिन डायरेक्ट बातचीत से बचना।
जब दो लोग डेटिंग कर रहे हों लेकिन कोई स्पष्ट लेबल या कमिटमेंट न हो और दोस्ती, न रिश्ता, बस एक असमंजस की स्थिति।
किसी को डेटिंग के लिए रिजर्व में रखना, जैसे खेल में खिलाड़ी बेंच पर बैठा होता है। न छोड़ना, न निभाना बस मौका पड़ने पर इस्तेमाल करना।
जो व्यक्ति आपको 'घोस्ट' कर चुका हो, वह अचानक वापस आकर दोबारा संपर्क बनाए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
जब कोई व्यक्ति एक रिश्ते में रहते हुए दूसरे विकल्प तलाशना शुरू कर देता है, ताकि वह धीरे-धीरे पुराने रिश्ते से निकल सके।