Rewa accident- रीवा में रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई।
एमपी में भीषण हादसा हुआ है। यहां के रीवा में रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। स्पीड से दौड़ रहा एक ट्रक मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदता चला गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार युवाओं की मौत से इलाके में कोहराम मच गया।
नेशनल हाईवे 39 पर रीवा सीधी रोड यह भीषण सड़क हादसा हुआ। चौड़ियार मोड़ के समीप ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ईद मनाने जा रहे थे, इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ियार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई। गुढ़ थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। पुलिस मृतकों की पहचान पता करने में जुटी है जबकि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।