MP News: रीवा नगर निगम सभागार में सोमवार को आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बैठक कर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। आयुक्त डॉ. सोनवणे ने भवन अनुज्ञा से संबंधित शिकायतों पर कहा कि यदि कंसल्टेंट द्वारा फाइलिंग में गड़बड़ी की जाती है, तो उसे तत्काल पैनल से हटाया जाए। सभी लंबित मामलों को तीन दिनों में निराकृत करने के निर्देश दिए।
MP News:रीवा नगर निगम सभागार में सोमवार को आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बैठक कर सीएम हेल्पलाइन, सोशल मीडिया व जनशिकायतों, भवन अनुज्ञा, सीवर रेस्टोरेशन, जलभराव, अतिक्रमण व निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की। कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित व्यवसायिक भवनों की पार्किंग जांच अनिवार्य रूप से सतत की जाए। यदि कहीं कमियां हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ईंट, गिट्टी, बालू के अवैध भंडारण और व्यापार पर संबंधित विभाग को पत्र जारी कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
आयुक्त डॉ. सोनवणे ने भवन अनुज्ञा से संबंधित शिकायतों पर कहा कि यदि कंसल्टेंट द्वारा फाइलिंग में गड़बड़ी की जाती है, तो उसे तत्काल पैनल से हटाया जाए। सभी लंबित मामलों को तीन दिनों में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।
बारिश के बाद हुए सीवर सेटलमेंट की स्थिति पर आयुक्त ने सभी संबंधित क्षेत्रों में पुन: रिपेयरिंग कार्य कराने को कहा। जलभराव वाले स्थानों की सूची बनाकर स्थाई समाधान के लिए योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही खुले चेबरों को ढंकने और सुधार कार्य तत्काल कराने को कहा। नेहरू नगर में अवैध कॉलोनी विकास पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 15 में नाले पर कब्जा हटाने को कहा। भयप्रद भवनों को गिराने की कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने कहा कि अवैध आउटडोर विज्ञापन पर सत कार्रवाई करें। शहर के कई हिस्सों में अवैध होर्डिंग का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा रेवांचल बस स्टैंड स्थित सुलभ कॉप्लेक्स की छत की मरमत कराने, श्रम कल्याण केंद्र के पास पार्क विकसित करने की योजना बनाने, सिग्नल लाइट में लापरवाही पर नोटिस और टेंडर निरस्तीकरण की चेतावनी, सब्जी मंडी में अव्यवस्थित दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।