Alleged Threats: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि 'थाना प्रभारी मुझे गिरफ्तार कर लो', जिससे थाने में हड़कंप मच गय।
Alleged Threats: मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को फिर चर्चा में आ गए। वजह थी उनका थाने में जाकर बैठ जाना। विधायक के पहुंचने से पहले ही सूचना मिलने पर थाना प्रभारी थाने से चले गए थे। काफी देर तक विधायक बैठे रहे लेकिन थाना प्रभारी नहीं आए। इस बीच थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश ही उड़ गए। थाने में बैठने की वजह पूछे जाने पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी ने एक स्थानीय मीडियाकर्मी को कलेक्ट्रेट से पकड़ लिया था और थाने लेकर आए थे।
विधायक ने कहा कि 'इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी से कारण जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बात नहीं की। साथ ही मीडियाकर्मी से कहा कि अगला नंबर विधायक का ही है। इसी वजह से थाने में आकर यह जानने का प्रयास किया है कि कोई प्रकरण दर्ज है या शिकायती आवेदन आया है, जिसके चलते थाना प्रभारी विधायक को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।'उनका कहना है कि समय से पहले ही प्रकरण सुलझाना है, अन्यथा किसी दिन जनसभा करते समय ही ही थानेदार पकड़कर लाएंगे तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा।'
नईगढ़ी थाना ना पहुंचने से पहले विधायक एसपी से भी मिले और पूछा कि उनके विरुद्ध कोई अपराध दर्ज है या नहीं। जब एसपी ने कहा कि कोई अपराध नईगढ़ी थाने में नहीं है, तो विधायक वहां से निकले और सीधे नईगढ़ी थाने पहुंचे गए।
मऊगंज जिले का नईगढ़ी क्षेत्र देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के क्षेत्र में आला है। जैसे ही इस बात की सूचना फैली की मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल थाने में बैठ गए हैं। दूसरा पक्ष भी हरकत में आया और बड़ी संख्या में विधायक गौतम के समर्थक भी थाने के बाहर जमा हो गए। समर्थकों का आरोप था कि मऊगंज विधायक दूसरे के क्षेत्र में आकर अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं। थाने के बाहर बढ़ते तनाव के बीच मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की किसी से फोन पर बात हुई और वह बाहर निकल गए और कहा कि थाना प्रभारी से बात करना है इसलिए फिर से आएंगे। काफी देर तक थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही।
नईगढ़ी के थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक को सामने आने पर वह सैल्यूट करते हैं, उनके बारे में कभी अपशब्दों का प्रयोग करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। किसी ने गलत सूचना पहुंचाई है। ऐसा कोई विषय भी नहीं रहा है कि जिस पर ऐसी बात सामने आ रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस युवक को पकड़ा गया था, उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज के चलते पूछताछ की गई है।
इस पर विधायक ने कहा कि कलेक्ट्रेट से पत्रकार को पकड़कर थाना प्रभारी ले गए। जिसके बारे में मैं जानना चाह रहा था लेकिन थाना प्रभारी ने बात नहीं की। उसी दौरान कहा कि अब अगली बाहर विधायक को भी पकड़कर ले जाएंगे। इसी बात पर थाना आया कि यदि कोई अपराध है तो गिरफ्तार कर लो। थाना प्रभारी नहीं मिल पाए, इस कारण उनसे संवाद नहीं हो पाया है।
इस मामले में मऊगंज एसपी दिलीप सोनी ने कहा कि विधायक ने यह जानकारी चाही थी कि उनके विरुद्ध काई प्रकरण नईगढ़ी थाने में दर्ज है क्या है। जिस पर उन्हें बताया गया है कि हो सकता है कि सूचना सही प्राप्त नहीं हुई हो। थाने भी वह गए थे, कुछ देर तक बैठने के बाद चले गए हैं। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं की है।