23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, मचा हड़कंप

MP News : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आग लगने से भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने वीआईपी कक्ष में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fire broke out at Gwalior railway station

fire broke out at Gwalior railway station

Gwalior railway station: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अचानक आग लग गई। इसे बाद प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम रेलवे स्टेशन पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं रेलवे के अधिकारी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गए थे। पूरा रेलवे स्टेशन यात्रियों से खाली करवा लिया गया था।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के चलते ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मौजूद वीआईपी वेटिंग कक्ष में आग लग गई। धीरे-धीरे आग स्टेशन के अन्य हिस्सों तक फैल गई। आग लगने से यात्री यहां-वहां भागने लगे। सभी प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। आग और भगदड़ के बाद ट्रेनों का आवागमन को रोक दिया। इससे कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।

कई ट्रेनें लेट

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग की वजह से कई यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इस घटना का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली से ग्वालियर और भोपाल की तरफ से जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। कई यात्री भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं।

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है...