MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में बहन की शादी की खुशियों के बीच एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पोड़ी निवासी नीलेश साकेत अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए शनिवार तड़के निकला था, लेकिन सलैया मोड़ पर किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
MP News:मध्यप्रदेश के रीवा में बहन की शादी की खुशियों के बीच एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पोड़ी निवासी नीलेश साकेत अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए शनिवार तड़के निकला था, लेकिन सलैया मोड़ पर किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नीलेश की बहन की शादी 14 मई को तय थी। वह रिश्तेदारों को निमंत्रण देने निकला था, लेकिन शादी के पहले ही घर में मातम(Brother died on sister wedding) छा गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। परिवार की खुशियों को एक हादसे ने गहरा जख्म दे दिया।
शुक्रवार रात लौआ लक्ष्मणपुर से मटीमा गांव जा रही बारात की जीप तिलखन थाना क्षेत्र के पास एक हाईवा वाहन से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। टक्कर में जीप सवार 9 बाराती घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
शनिवार सुबह सोहागी पहाड़ पर हादसा(Brother died on sister wedding) हो गया। गिट्टी लेकर रीवा से प्रयागराज जा रहा हाईवा चालक के नियंत्रण खोने से आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक व खलासी फंस गए। दोनों की हालत गंभीर है।