drunk headmaster : रीवा में नशे में टल्ली हेडमास्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
drunk headmaster:मध्य प्रदेश के विद्यालय आज कल शराबी टीचर्स का अड्डा बनते जा रहे है। रीवा के शासकीय हाई स्कूल जवा से ऐसे ही एक शराबी हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के हेडमास्टर मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में फुल टल्ली होकर स्कूल में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हेडमास्टर को होश नहीं कि वे क्या कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके इस व्यवहार से बच्चे अब स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संकुल प्रचार हरि मणि त्रिपाठी को स्कूल का निरीक्षण करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर साहब शराब के नशे में हंगामा करते हुए पाए गए। मौके पर मौजूद लोगों के बयान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है।
इस घटना ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग अब हेडमास्टर मुन्ना लाल कोल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और स्कूल की गरिमा कैसे बहाल की जाती है।