रीवा

Live वीडियो में ‘जहर’ बताकर खाया ‘नमक’, दौड़ते-भागते पहुंची पुलिस

MP News: सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और किशोरी को अस्पताल लाया गया।

less than 1 minute read
Aug 17, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। शहर में एक किशोरी ने एक लाइव वीडियो बनाया जिसमें जहर खाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और किशोरी को अस्पताल लाया गया। हालांकि उसने जहर के नाम पर नमक का सेवन किया था। सोशल मीडिया पर रील वायरल नहीं होने पर हनुमना थाना क्षेत्र की किशोरी ने खतरनाक तरीका निकाला। उसने एक डिब्बी से हाथ में नमक लिया और उसे जहर बताकर सेवन कर लिया।

ये भी पढ़ें

1 साल तक फ्री में कर सकेंगे ‘नेशनल हाईवे’ पर सफर, ऐसे करें रिचार्ज

लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस

रील में उसने खुद के सुसाइड करने की जानकारी दी। इसकी जानकारी मुम्बई की संस्था ने मऊगंज एसपी को दी तो उन्होंने हनुमना टीआइ अनिल कांकड़े को कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस कर तुरंत पुलिस उसके घर पहुंच गई। किशोरी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने जहर की जगह नमक सेवन करने की जानकारी दी। उसका अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। किशोरी को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

थाने में किशोरी की काउंसलिंग

टीआइ अनिल कांकड़े ने बताया, लड़की को थाने लाकर काउंसलिंग दी गई। पुलिस ने इस तरह के कदम दुबारा नहीं उठाने की समझाइश दी। साथ ही सोशल मीडिया पर कम समय बिताने और रील के चक्कर में जान जोखिम में डालने जैसे कदम नहीं उठाने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें

MBBS करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत, जल्द बढ़ेंगी 200 सीटें

Published on:
17 Aug 2025 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर