रीवा

Rewa Seat Result 2024 : भाजपा के जनार्दन को मिला जनता का आशीर्वाद

Rewa Seat Result 2024 : रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा के जनार्दन मिश्रा ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार चुनाव जीते

2 min read
Jun 03, 2024

Rewa Seat Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने मध्यप्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की है और प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया है। बात रीवा लोकसभा सीट की करें तो यहां पर भाजपा के जनार्दन मिश्रा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। जनार्दन मिश्रा को इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिला है और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को हराया है। रीवा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और अब कमल एक बार फिर रीवा सीट पर खिला है।

जनार्दन मिश्रा 1 लाख 93 हजार वोटों से जीते

भाजपा के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। जनार्दन मिश्रा को कुल 4 लाख 77 हजार 459 वोट हासिल हुए हैं जबकि नीलम मिश्रा को 2 लाख 84 हजार 85 वोट मिले हैं जबकि तीसरे स्थान पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल रहे हैं जिन्हें 1 लाख 17 हजार 221 वोट मिले हैं। इस तरह जनार्दन मिश्रा ने 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से जीत दर्ज की है।

इन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के जनार्दन मिश्रा जहां रीवा लोकसभा क्षेत्र में हुए बदलाव, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ गिनाते हुए अयोध्या के श्रीराम मंदिर की चर्चा लेकर मैदान में उतरे थे तो वहीं कांग्रेस की नीलम मिश्रा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के साथ मतदाताओं के बीच पहुंची थीं। हालांकि, वो भी प्रचार के दौरान धार्मिक कार्ड खेलने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने हर मंच पर कहा कि 'श्रीराम सिर्फ भाजपा के नहीं बल्कि सबके हैं'।

2019 में भी इस सीट पर हुई थी ब्राह्मण Vs ब्राह्मण फाइट

आपको बता दें कि, इस बार की तरह पिछले चुनाव में रीवा लोकसभा सीट पर ब्राह्मण-ब्राह्मण के बीच लड़ाई देखी गई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जनार्दन मिश्रा के सामने कांग्रेस ने सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतारा था। उस दौरान भाजपा के जनार्दन मिश्रा 3 लाख से अधिक वोटों से जीते थे। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट आती हैं, जिनमें सेमरिया छोड़ बाकी सभी सीटों पर भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी।

Updated on:
04 Jun 2024 07:03 pm
Published on:
03 Jun 2024 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर