रीवा

ट्रेनों में एक्टिव ‘Newspaper Gang’ का पर्दाफाश, अखबार पढ़ते-पढ़ते उड़ा देते थे माल

Newspaper Gang exposed: मध्य प्रदेश के सतना के दो यात्रियों का माल उड़ाने वाले धराए, तीन की तलाश में उत्तर प्रदेश के जालौन जाएगी पुलिस टीम। (MP News)

2 min read
Jun 21, 2025
Newspaper Gang exposed in trains MP News (फोटो सोर्स - Patrika.com)

MP News: रीवा जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह न्यूज़पेपर का इस्तेमाल कर पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई नकदी बरामद की है। हालांकि, गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। (Newspaper Gang exposed)

यह गैंग ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाती थी। हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सतना के सिविल लाइन निवासी विनय तिवारी और कोलगवां निवासी हेमंत मिश्रा इनके शिकार बने थे। बदमाशों ने उनका जेवर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की।

अखबार पढ़ते-पढ़ते कर देते थे हाथ साफ

यह गिरोह चोरी के लिए अखबार का इस्तेमाल करता था। बदमाश अखबार फैलाकर उसे पढ़ने का नाटक करते थे, जिससे यात्री उन्हें देख नहीं पाते थे और वे बड़ी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के दो सदस्यों अजी अहमद (44 वर्ष) निवासी नया पटेल नगर उरई जिला जालौन और आरिफ नईम (28 वर्ष) निवासी कोंच जिला जालौन को ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई लाखों की नकदी बरामद की है।

आरोपी आदतन अपराधी

थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आदतन अपराधी हैं। उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। गिरोह के फरार तीन सदस्यों के पकड़े जाने के बाद चोरी का अन्य सामान भी बरामद होने की उम्मीद है। सदस्यों ने चोरी के बाद माल को आपस में बांट लिया था। अन्य की गिरफ्तारी और शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया है। उन्हें लेकर पुलिस जालौन जाएगी, जहां चोरी का अन्य सामान मिलने की संभावना है।

Published on:
21 Jun 2025 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर