रीवा

रीवा में 50 किलो जिलेटिन और 400 डेटोनेटर जब्त, विस्फोटकों से दहले लोग

Rewa- बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से लोगों में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

less than 1 minute read
Dec 14, 2025
रीवा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से दहशत बढ़ी (Representational Photo)

Rewa- मध्यप्रदेश में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां जब्त की गई हैं। प्रदेश के रीवा में पुलिस ने ये कार्रवाई की। यहां 50 किलो जिलेटिन और 400 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। ये विस्फोटक सामग्री यूपी से यहां लाई गई। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हर कोई दहशत में है। जिलेटिन और डेटोनेटर का इस्तेमाल विस्फोट करने के​ लिए किया जाता है। ऐसे में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। विस्फोटकों की इस बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

डभौरा थाना पुलिस ने रविवार को 50 किलोग्राम जिलेटिन और 400 नग डेटोनेटर बरामद किए पुलिस ने इस केस में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री उत्तरप्रदेश से लाई गई थी।

ये भी पढ़ें

एमपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच सीएम का बड़ा फैसला, मंत्रियों को किया तलब, मची हलचल

जिलेटिन और डेटोनेटर को ट्रेन से लाया गया

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि जिलेटिन और डेटोनेटर को ट्रेन से यहां लाया गया था।

बता दें कि विस्फोट कराने के लिए जिलेटिन को छड़ों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह अन्य विस्फोटकों की तुलना में सस्ती होती है। खासतौर पर सुरंगों, सड़कों, रेल पथ निर्माण आदि कामों में जिलेटिन का उपयोग किया जाता है। खनन और निर्माण संबंधी कार्यों में बिना डेटोनेटर के इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

रॉड को प्राय: रेत के बोरों में भरकर रखा जाता है

जिलेटिन काफी विस्फोटक होता है। इसके खतरनाक ब्लॉस्ट से जनहानि और अन्य कोई नुकसान होने से रोकने के लिए जिलेटिन रॉड को प्राय: रेत के बोरों में भरकर रखा जाता है।

ये भी पढ़ें

जिस परिवार में बेटी ब्याही, बेटे के लिए वहीं से बहू भी ला रहे सीएम मोहन यादव

Updated on:
14 Dec 2025 06:13 pm
Published on:
14 Dec 2025 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर