-गिऱीश गौतम को रविवार 24 अक्टूबर से ही शुरू करनी थी साइकिल यात्रा -शासन प्रशासन ही नहीं रेलवे में भी मचा हड़कंप
रीवा. यहां तो गजब हो गया, जिस कीमती साइकिल से प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को रविवार 24 अक्टूबर को साइकिल यात्रा शुरू करनी थी वो गायब हो गई है। इस सूचना के बाद से शासन-प्रशासन ही नहीं बल्कि रेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा है। वजह कि साइकिल रेलवे से गायब हुई बताई जा रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम 24 अक्टूबर से साइकिल से विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकलने वाले थे। उनकी इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पहुंच चुके थे। लेकिन पता चला कि उनकी साइकिल ही गायब हो गई है। ये 32 हज़ार रुपये कीमत वाली साइकिल ट्रेन से गयाब हुई है। अब इस साइकिल को खोजने में जीआरपी रीवा जुटी गई है। जीआरपी ये पता लगाने में जुटी है कि ये साइकिल कैसे और कहां से चोरी हुई।
ये भी पढें- MP में BJP नेता की साइकिल यात्रा
बता दें कि बीजेपी विधायक व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा 24 अक्टूबर को पड़रिया गांव से शुरू होनी थी। इसका समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में होना था।