MP News: यूपी के धार्मिक पर्यटकों को विंध्य से जोड़ने की तैयारी, कॉन्क्लेव में जुटेंगे 250 निवेशक....
MP News: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की दिशा में अब तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए उत्तरप्रदेश के धार्मिक पर्यटकों को रीवा तक लाने की रणनीति बनाई जा रही है। विशेष रूप से प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं को रीवा के रास्ते से जोड़ने की योजना है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी कड़ी में 26 और 27 जुलाई को रीवा में टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से लगभग 250 निवेशक, ट्रैवल एजेंट, इंफ्लुएंसर्स और अन्य हितधारक शामिल होंगे। उत्तरप्रदेश पर्यटन से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को रीवा और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन महत्त्व से अवगत कराना है। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें पर्यटकों को आकर्षित करने के तरीकों पर जोर दिया जाएगा। अनुमान है कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 600 से अधिक लोग शामिल होंगे। पर्यटन से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव के बाद बाहर से आए अतिथि रीवा और आसपास के जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।