रीवा

‘पैसा दो, नकल करो’, कॉलेज में चल रही खुल्लम-खुल्ला चीटिंग का वीडियो वायरल

Video Viral open cheating: मध्य प्रदेश के रीवा से कॉलेज में चीटिंग के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे है। इनमें दिख रहा है कि, छात्र खुल्लम-खुल्ला मोबाइल लेकर अपनी परीक्षा दे रहे हैं।

2 min read
Feb 19, 2025

Video Viral open cheating: मध्य प्रदेश के रीवा में शिक्षा व्यवस्था की नाकामी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराए जाने के कई वीडियो वायरल हुए है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में छात्र-छात्राओं को किताबों और मोबाइल से नकल करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वीडियो में परीक्षार्थी दावा कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्र में नकल कराने के लिए उनसे पैसे तक वसूले गए हैं। इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए।

खुलेआम हो रही है नकल

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में छात्रों को पूरी छूट देकर नकल कराई जा रही थी। परीक्षा कक्ष में न तो कोई निरीक्षक मौजूद है और न ही कोई निगरानी की जा रही है। इन वीडियो में परीक्षा देने वाले छात्र खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने परीक्षा में नकल की सुविधा पाने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को मोटी रकम दी है। उनका दावा है कि नकल के लिए 1000-1300 रुपये और असाइनमेंट पास कराने के लिए 300 रुपये तक वसूले गए हैं।

जांच के दिए गए आदेश

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। हालांकि, रीवा में नकल का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई परीक्षा केंद्रों में नकल कराए जाने के वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना होगा कि इस बार प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेता है या यह जांच भी कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है।

Published on:
19 Feb 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर