सागर

सूने मकान के ताला तोड़ नकदी, जेवरात चोरी, इंदौर इलाज कराने गया था शिक्षक

अंदर लोहे के गेट का ताला टूटा था, अलमारी, पेटी, पलंग के कुंदे व ताले टूटे हुए मिले। पूरे घर में सामन बिखरा पढ़ा था।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025
फाइल फोटो

मोतीनगर थाना क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में एक शिक्षक के सूने घर में चोरों ने सेंधमारी कर दी। वह ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। चोरी की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक वापस सागर आए और बुधवार को मोतीनगर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। आरोपियों की शिनाख्त करने पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
गढौली खुर्द शासकीय स्कूल के शिक्षक भगतसिंह वार्ड निवासी 57 वर्षीय मनोज पुत्र घासीराम यादव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 31 दिसंबर को इलाज कराने इंदौर गया था, मैं वहां इलाज करा रहा था, इसी बीच 2 जनवरी को मेरे बड़े भाई महेश प्रसाद यादव ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर के ताले तोड़कर चोरी हो गई है। शिक्षक ने बताया कि 5 जनवरी को मैं इंदौर से सागर स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा कि अंदर लोहे के गेट का ताला टूटा था, अलमारी, पेटी, पलंग के कुंदे व ताले टूटे हुए मिले। पूरे घर में सामन बिखरा पढ़ा था। इसके बाद जब अलमारी चेक की तो उसमें रखे एक जोड़ी कान के टॉप्स, एक सोने की माला, चांदी की तीन जोड़ी पायल, 10 जोड़ी चांदी के बिछिया, ब्लूटूथ स्पीकर टाबर सेट, एक घड़ी, दूल्हे की कटार और करीब 8 हजार रुपए नकद गायब थे।

Published on:
10 Jan 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर