सागर

रिमांड पूरी होने के बाद साइबर ठग को भेजा जेल

शहर के तेल व्यापारी के साथ 1.70 करोड़ रुपए की ठगी में शामिल साइबर ठग को पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024
court refuse bail

तेल व्यापारी वैभव गुप्ता के साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 1.70 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी।

सागर. शहर के तेल व्यापारी के साथ 1.70 करोड़ रुपए की ठगी में शामिल साइबर ठग को पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को अब गिरोह के सरगना गुजरात निवासी आवेश अगाड़ी की तलाश है। आवेश बीते कुछ समय से दुबई में छिपकर बैठा है, जिसका नाम मोतीनगर नगर थाना पुलिस ने पहले से दर्ज ठगी की एफआइआर में दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार उन्होंने 2022 में शहर के राजीव वार्ड निवासी तेल व्यापारी वैभव गुप्ता के साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग (एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा से बदलना) के नाम पर 1.70 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी। पुलिस ने मामले में 28 अक्टूबर को राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय आरोपी प्रदीप पुत्र रामचंद चौधरी को गिरफ्तार किया था, जिसको पूछताछ के लिए एक नवंबर तक रिमांड पर लिया था।

Published on:
02 Nov 2024 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर