मोबाइल पर एक बैंक जैसा हूबहू टैक्स्ट मैसेज भेजा और इसके बाद उससे दूसरे मोबाइल पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया।
गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी में अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक को 20 हजार रुपए का चूना लगा दिया। फोन करने वाले ने खुद को रिश्तेदार बताते हुए पहले युवक के मोबाइल पर एक बैंक जैसा हूबहू टैक्स्ट मैसेज भेजा और इसके बाद उससे दूसरे मोबाइल पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। मामले में ठगी का शिकार हुए युवक ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें रुपए वापस दिलाने की मांग की है।
गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी निवासी शहनबाज पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत में बताया कि बुधवार को उन्हें एक अजनबी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को रिश्तेदार बताया और कहा कि मैं आपके बैंक खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा हूं, कल आकर नकद ले लूंगा। इसके बाद एक बैंक के जैसा टैक्स्ट मैसेज आया, जिसमें 20 हजार रुपए खाते में क्रेडिट होना लिखा था।
एप पर इरशाद नाम शो हो रहा
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैसेज भेजने के बाद उसका फोन आया और वह अचानक से कहने लगा कि तुम मुझे खाते में ही ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दो। मैं उसकी बातों में आया और 2 किश्तों में 2000 और 18 हजार करके मैंने उसके बताए एक दूसरे मोबाइल नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब अपने खाते में बैलेंस चैक किया तो पता चला कि मेरे अकाउंट में रुपए आए ही नहीं थे। मैंने वापस उस अज्ञात व्यक्ति को फोन लगाया, लेकिन अब वह रुपए देने तैयार नहीं है। जिस नंबर पर रुपए ट्रांसफर किए हैं ऑनलाइन एप पर उसका नाम इरशाद शो हो रहा है।