शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधक विभाग ने 30 दिवसीय जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया।
यह जीएसटी कोर्स 3 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हुआ
सागर. शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधक विभाग ने 30 दिवसीय जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया। यह जीएसटी कोर्स 3 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हुआ। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियेश जैन, जीएसटी अधिवक्ता पवन पाठक एवं जीएसटी अधिवक्ता रवि हसरेजा ने छात्राओं को ज्ञान वर्धक जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा कि छात्राएं ऐसे कोर्स से अपने ज्ञान को बढ़ा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप प्रकृति से कर्मयोग सीखें। छात्राएं जीएसटी विषय का गहन अध्ययन कर इसमें भविष्य में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। कोर्स समन्वयक डॉ. एमएम चौकसे ने 30 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।