सागर

9 साल से कर रहे थे स्लीपर की मांग, रेलवे ने बढ़ा दिया AC कोच

Railway News: यात्रियों की स्लीपर कोच की मांग 9 साल से अधूरी है। रेलवे ने स्लीपर बढ़ाने की बजाय केवल थर्ड एसी कोच जोड़कर यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

2 min read
Oct 12, 2025
Rajya Rani Express sleeper coach demand 3rd AC increased railway (फोटो- सोशल मीडिया)

Rajya Rani Express sleeper coach: दमोह-भोपाल के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस की पिछले 9 साल से उपेक्षा की जा रही है। राज्यरानी एक्सप्रेस में लंबे समय से 8 स्लीपर कोच बढ़ाने की मांग यात्री और सलाहकार समिति कर चुकी है लेकिन रेलवे ने ट्रेन में मात्र एक थर्ड एसी कोच ही बढ़ाया है। भोपाल से अप डाउन करने बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ट्रेन प्रमुख है। (railway news)

ये भी पढ़ें

MP में जहां मंत्री का ‘घर’, वहीं नगर निगम बेहाल, आधे से ज्यादा पद खाली

स्लीपर कोच की थी मांग

भोपाल-जबलपुर से चलने वाली आधा दर्जन इंटरसिटी ट्रेनों की अपेक्षा राज्यरानी में 8 कोच कम हैं। हालात यह हैं कि राज्यरानी सागर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही फुल हो जाती है और यात्रियों को खड़े रहने की जगह भी नहीं मिलती। महिला, बुजुर्ग व विद्यार्थियों को भीड़ में असुरक्षा, असुविधा और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। राज्यरानी की उपेक्षा से रोज 7 हजार से अधिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं। (railway news)

कोच से साथ टाइ‌मिंग में हो बदलाव तो होगी सहूलियत

दमोह से लेकर भोपाल रेल खंड की समिति व संगठनों के पदाधिकारियों ने राज्यरानी एक्सप्रेस की समस्याओं का हल निकालने की मांग रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, भोपाल व जबलपुर मंडल के डीआरएम से की है। मांग की जा रही है कि राज्यरानी एक्सप्रेस में कम से कम चेयरकार व सामान्य कोच बढ़ाए जाएं। यह ट्रेन अभी चेयरकार है, जिसमें सिर्फ बैठने की व्यवस्था है।

मरीजों को लेटने के लिए स्लीपर कोच लगाया जाए। थर्ड एसी कोच बढ़ाया गया है लेकिन इसकी टिकट की कीमत ज्यादा होती है। राज्यरानी को भोपाल के आउटर पर आधा घंटे खड़ा रखा जाता है, जिससे अप डाउन व ऑफिस कार्य के लिए जाने वाले यात्रियों को असुविधा होती है। (railway news)

समिति की मांग को ही आगे बढ़ाते हैं- सीपीआरओ

क्षेत्रीय मांग के अनुसार विषय डीआरएम के पास पहुंचता है। डीआरएम रेल मंत्रालय की मीटिंग में विषय रखते हैं। जरुरत के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं। समिति ‌द्वारा मांग हुई है तो यह विषय भी डीआरएम के संज्ञान में होगा।- हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ

जरुरत स्लीपर की, बढ़ा दिया एसी कोच

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में हुई बैठकों में कई बार मांग कर चुके हैं कि राज्यरानी में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए। हाल ही में रेलवे ने थर्ड एसी कोच बढ़ाया है, इससे यात्रियों की समस्याएं कम नहीं होंगी। थर्ड एसी का किराया भी बहुत ज्यादा होता है। क्षेत्र के यात्रियों को जरूरत स्लीपर कोच की है, इसकी मांग की जाएगी। बैठक में इस पर आपत्ति लेंगे। - मो. इरशाद, सदस्य रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति

मप्र की इंटरसिटी ट्रेनों में कोच की स्थिति

  • 23 रानी कमलापति-जबलपुर इंटरसिटी
  • 22 जबलपुर-अंबिकापुर
  • 22 जबलपुर-सिंगरौली
  • 22 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी
  • 21 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी
  • 21 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी
  • 16 दमोह-भोपाल राज्यरानी

राज्यरानी से यात्रा करने वाला यात्री

  • 1000-1200 दमोह
  • 900-1100 सागर
  • 300-350 खुरई
  • 600-800 बीना
  • 250-350 मंडीबामौरा
  • 300-350 गंजबासौदा
  • 500-600 विदिशा

ये भी पढ़ें

जातिवादी सजा! Meme से भड़का ब्राह्मण समाज, युवक से पांव धुलवाकर उसी पानी को पिलाया, Video

Published on:
12 Oct 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर