Russell Viper: बारिश के मौसम में बरतें ज्यादा सावधानी, एक छूट सी गलती आपकी जान पर पड़ सकती है भारी...।
Russell Viper: मध्यप्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही सर्पदंश और सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां एक युवक 'मौत' के साथ करीब तक घूमता रहा। युवक दोस्तों से मिलने के लिए गया और फिर जैसे ही बाइक धुलवाने पहुंचा तो 'मौत' नजर आई। जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई, स्नेक कैचर को सूचना दी गई जिसके बाद स्नेक कैचर ने बुलेट में छिपे जहरीले सांप का रेस्क्यू किया।
देखें वीडियो-
सागर में एक बुलेट में छिपे रसेल वाइपर सांप का स्नेक कैचर ने रेस्क्यू किया है। बीए में पढ़ने वाले छात्र लकी की बुलेट में ये रसेल वाइपर छिपा हुआ था। लकी बुलेट लेकर सुबह यूनिवर्सिटी गया था। जब क्लास से लौटा तो चौकीदार ने उसे बताया कि उसकी बुलेट के पास सांप घूम रहा था। लकी ने सावधानी दिखाई और बुलेट को धूप में खड़ा कर दिया, हिलाया-डुलाया लेकिन सांप नहीं दिखा तो उसने सोचा सांप भाग गया होगा। वो वहां से अपने दोस्तों के पास गया और करीब दो घंटे घूमने के बाद सर्विस सेंटर पर बुलेट धुलवाने के लिए पहुंचा।
सर्विस सेंटर पर जैसे ही बुलेट को धोने के लिए उसकी सीट खोलने के लिए कर्मचारी बाइक के पास पहुंचा तो उसने बुलेट में छिपा सांप नजर आया। उसने तुरंत लकी को बुलेट में सांप होने के बारे में बताया और फिर स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अकील बाबा और उनके बेटे असद खान ने बुलेट पर सीट व पेट्रोल टंकी के नीचे छिपे सांप को सफलता पूर्वक पकड़ा। स्नेक कैचर ने बताया कि बुलेट में जो सांप था वो रसेल वाइपर है जो कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसके काटने से आधे घंटे में इंसान की मौत हो सकती है।