भतीजी की शादी के लिए निकाले थे रुपए, पहले हुए चोरी की घटनाओं का भी पुलिस नहीं कर पाई है खुलासा
बीना. खिमलासा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से शुक्रवार को एक किसान के तीन लाख रुपए चोरी हो गए, इसमें किसान की लापरवाही भी सामने आई है, जिसका फायदा चोर ने उठाया। इसके विरोध लोगों ने चौराहे पर प्रदर्शन किया।
किसान राजाभाई पिता शेरसिंह दांगी (50) निवासी सिरचौंपी ने बताया कि शुक्रवार को वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रुपए निकालने के लिए आए थे, जहां से चेक के माध्यम से तीन लाख रुपए निकालकर वह घर जा रहे थे। रुपए मोटर साइकिल की डिक्की में रख दिए थे। इसके बाद बैंक के सामने सड़क पर मोटर साइकिल रखकर सामान लेने के लिए दुकान पर गए थे और तभी अज्ञात चोर डिक्की का लॉक तोड़कर गमछे में रखे तीन लाख रुपए चोरी कर ले गया। जब किसान लौटकर आया, तो चोर वहां से भाग चुका था। चोरी की घटना के विरोध में किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किसान सहित अन्य लोगों ने सर्वोदय चौराहे पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया है कि शहर में लगातार कई चोरियां हुई हैं, लेकिन पुलिस उनका खुलासा नहीं कर सकी है। इस दौरान किसानों ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाया है कि उनकी नाकामी की वजह से यह सब स्थिति शहर के अंदर निर्मित हो रही है। किसान की भतीजी की दो दिन बाद शादी है और इसके लिए ही रुपए निकाले थे। अब शादी कैसे होगी यह संकट परिवार के सामने आ गया है।
2 अप्रेल को भी हो चुकी है चोरी
किसान नंदलाल पिता हरदास अहिरवार निवासी हिन्नौद 2 अप्रेल को अपने बेटे अशोक अहिरवार के साथ गेहूं की फसल बेचने के लिए मंडी आए थे। किसान ने 61 हजार रुपए थैले में रखकर ट्रैक्टर पर टांग दिया था और वह टॉयलेट गए थे, इसी दौरान अज्ञात चोर ने थैला चोरी कर लिया था। इस मामले का खुलासा आज तक नहीं हो सका है।
कर रहे हैं जांच
आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, इसमें कुछ फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना