सहारनपुर

बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, मचा कोहराम

Accident कार में 4 वर्षीय मासूम समेत सात लोग सवार थे। सातों की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह से पिचक गई। घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाले जा सके।

2 min read
दुर्घटना ( फोटो स्रोत पत्रिका )

Accident : सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। इस दर्दनाक हाद्से में सातों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पहले क्रेन से डंपर को हटवाया गया फिर पूरी तरह से पिचक चुकी कार के अंदर से किसी तरह मृतकों के शव निकाले गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे जाम कर दिया। बाद में सांसद इमरान मसूद और मंत्री जसवंत सैनी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी व एसएसपी ने किसी तरह गुस्साए लोगों के शांत करके जाम खुलवाया।

ये भी पढ़ें

सहारनपुर में स्कॉर्पियो से भाग रहे गोकश का हाफ एनकाउंटर

ओवरलोड के साथ-साथ तेज रफ्तार पर था डंपर

यह घटना सहारनपुर में सैयद माजरा गांव के पास हुई। सोना सैय्यद माजरा गांव के एक ही परिवार के सात लोग टाटा पंच कार में सवार होकर थोड़ी ही दूर एक दूसरे गांव में जा रहे थे। इन्हे इपनी इस यात्रा में करीब दो किलोमीटर तक दिल्ल-देहरादून हाइवे पर भी चलना था। इसी हाइवे पर एक बजरी से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों से भरे एक टैंपों को बचाने के लिए जैसे ही डंपर चालक ने तेजी से ब्रेक लगाते हुए डंपर को घुमाया तो वह इस परिवार की कार पर पलट गया। तेज धमाके जैसे ही आवाज हुई तो लोग सहम गए। कार पूरी तरह से पिचक गई और ट्रक व बजरी के नीचे दब गई। इस कार में सोना सैय्यद माजरा निवासी महेंद्र सैनी की 59 वर्षीय पत्नी रानी, 25 वर्षीय बेटा संदीप, 27 वर्षीय बेटी जौली, 28 वर्षीय दामाद राजकुमार उर्फ शेखर, 4 वर्षीय नाती अनिरुद्ध, 60 वर्षीय समधि उमेश सैनी और एक अन्य रिश्तेदार सवार थे। पिछले दिनों रिश्तेदारी में हुई एक मौत में शोक जताने के लिए ये परिवार घर से निकला था। इन सभी की दर्दनाक मौत हो गई।

गुस्साए लोगों ने हाइवे कर दिया जाम ( Accident )

दुर्घटना के बाद भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। पुलिस भी आ गई और लोगों ने ताकत लगाकर डंपर को हिलाने की कोशिश की लोकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन बुलाई गई। पहले क्रेन ने डंपर को हटाया। इसके बाद बजरी हटाकर कार को निकाला गया। कार की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। वह पूरी तरह से पिचक गई थी। इस कार में सवार एक बच्चे समेत सभी सातों लोगों की मौत हो चुकी थी। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह शव बाहर निकाले जा सके। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। इनका आरोप था कि सहारनपुर की सड़कों पर हर रोज मौत बनकर डंपर दौड़ रहे हैं। इन सभी में ओवरलोड होता है और रफ्तार बहुत तेज रहती है।

जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने किसी तरह ग्रामीणों को किया शांत

दिल्ली-देहादून हाइवे जाम होने से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इस ओर हाइवे क्लीयर कराने का दबाव बढ़ता जा रहा था और दूसरी ओर ग्रामीणों का गुस्सा और भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाद में सांसद इमरान मसूद, मंत्री जसवंत सैनी, विधायक आशु मलिक, एमएलसी शाहनवाज खान समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। डीएम और एसएसपी ने भी लोगों के समझाया। मंत्री जसवंत सैनी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया। तब जाकर जाम खुल सका।

Updated on:
29 Nov 2025 07:28 am
Published on:
28 Nov 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर