सहारनपुर

‘पत्नी की शादी मेरे साथ नहीं, बाप के साथ हुई है’, पूर्व डीजीपी के बेटे का मौत से पहले का वीडियो, कहा-परिवार के लोग मारने की रच रहे साजिश

अकील का एक वीडियो सामने आया है।इसमें वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि परिवार के लोग मुझे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। पत्नी की शादी मेरे साथ नहीं, बाप के साथ हुई है।

2 min read
शकील की फाइल फोटो

सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। बेटे की मौत के मामले में खुद मुस्तफा ही फंस गए हैं। इनके खिलाफ पंचकुला थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि बेटे का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कथित रूप से अपनी पत्नी और पिता के कनेक्शन का जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें

UP Crime : सहारनपुर में पुलिस चौकी के पास युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या

सहारनपुर में किया गया था बेटे के शव को सुपर्द-ए-खाक

पंचकुला में रह रहे पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की हाल ही में पंचकुला में मौत हो गई थी। उस समय यह बात सामने आ रही थी कि दवाइयों की ऑवरडोज लेने की वजह से अकील की मौत हुई है। चर्चाएं यह भी हैं कि अकील ड्रग्स लिया करता था। इन चर्चाओं के बीच पूर्व डीजीपी के बेटे की मौत का मामला पहले ही सुर्खियों में था। अब इस मामले में एक नया मोड़ आने के बाद यह फिर से चर्चाओं में आ गया है। 16 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी के बेटे अकील की मौत हुई थी। मौत के बाद अकील के शव को सहारनपुर में सपुर्द-ए-खाक किया गया। अब अकील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। यह वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है।

बेटे के शव के पास बैठे पूर्व डीजीपी

सामने आया बेटे का मरने से पहले का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में अकील ने अपने पिता के अपनी पत्नी से संबंध होने का जिक्र किया है। यह भी कहा है कि मेरी पत्नी की शादी मुझसे नहीं हुई, बाप से हुई है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए पत्रिका भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पंचकुला थाना पुलिस ने पूर्व डीजीपी समेत इनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधु के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वायरल वीडियो करीब 16 मिनट का है। इस वीडियो में अकील यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मैने अपने पिता और पत्नी का संबंध डिस्कवर किया। मुझे डिटेन किया गया, मुझे मेरी मर्जी के खिलाफ एक रिहेब सेंटर में रखा गया।

हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करता था अकील ( Crime )

अकील दो बच्चों के पिता हैं। वह इन दिनों हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे और पंचकुला मे रह रहे थे। परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि दवा की ऑवरडोज लेने की वजह से मौत हुई है। अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनके बेटे की मौत के मामले में खुद पूर्व डीजीपी फंस गए हैं। उन पर इस पूरे मामले में गंभीर आरोप हैं।

Updated on:
21 Oct 2025 02:49 pm
Published on:
21 Oct 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर