सहारनपुर

Crime : पति-पत्नी और वो के चक्कर में मारे गए तीन मासूम

Crime : योगेश ने पत्नी को भजन गुनगुनाने से इंकार किया और नहीं मानने पर गोली मार दी। इस तथ्य का पुलिस ने खंडन किया है। पति को पत्नी पर शक था।

2 min read
बच्चों को स्ट्रेचर से ले जाते हुए

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में पति-पत्नी और वो के बीच मासूम बच्चों की जान चली गई। पति को पत्नी पर शक था और इसी शक में उसने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर एक के बाद एक तीनों बच्चों को भी गोली मार दी। बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि इन बच्चों की मां की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी के सिर में गोली मारी गई है।

मीडिया की खबरों का पुलिस ने किया खंडन

पुलिस जांच पड़ताल के बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तथ्य भी सामने आया कि योगेश की पत्नी नेहा के श्याम नाम के किसी युवक से संबंध थे। घटना से पहले नेहा 'मैं तो अपने श्याम की राधा' भजन गुनगुना रही थी। इससे योगेश गुस्से में आ गया और उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला। सहारनपुर पुलिस ने इस तथ्य का खंडन करते हुए कहा है कि इस तरह का कोई भी तथ्य पूछताछ में सामने नहीं आया है।

प्राथमिक पूछताछ में ही खोला राज

योगेश ने पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद एसएसपी को कॉल करके कहा था कि मैने सबको मार दिया है। पुलिस पहुंची तो तीनों बच्चे और महिला खून से लथपथ पड़े हुए थे। आनन-फानन में इन्हे अस्पताल भिजवाया गया। बड़ी बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी दोनों बच्चे शिवांश और देवांश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हत्यारोपी बोला मैं बेईज्जती महसूस कर रहा था

पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था और उसे शक था कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है। उसने अपने बयान में बताया कि इसी आक्रोश में उसने यह जघन्य कदम उठा लिया। अब हत्यारोपी को अफसोस हो रहा है लेकिन अब कुछ भी नहीं बचा है। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है और महिला वेंटीलेटर पर है। चिकित्सकों का कहना है

पुलिस कर रही गहराई से जांच

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उस युवक की तलाश की जा रही है, जिससे महिला के संबंध होने का आरोपी ने दावा किया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग हैरान हैं। इसकी वजह ये है कि सांगाठेड़ा की इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है कि यह सिर्फ शक की उपज थी या वास्तव में कोई अवैध संबंध इस घटना के पीछे हैं।

Updated on:
23 Mar 2025 08:41 pm
Published on:
23 Mar 2025 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर