सहारनपुर

Fire : सहारनपुर में चल रहे मेले में लगी आग, 20 से अधिक दुकानें जलकर राख

Fire : सुबह दुकानदार जैसे ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए निकले तो मेला परिसर में आग लग गई। लपटें इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई।

2 min read
Fire in fair

Fire : सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में चल रहे मेले ( Trade Fair ) शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। तेजी से भड़की ने लपटों ने देखते ही देखते दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया। अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मियों की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में चल रहा था मेला

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में पिछले करीब एक महीने से ट्रेड फेयर चल रहा था। यहां हर रोज हजारों की संख्या में परिवार झूले झूलने और मेला घूमने के लिए आ रहे थे। शनिवार को ईद पर यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने क उम्मीद थी लेकिन इससे पहले ही मेला परिसर में आग लग गई। सुबह करीब सात बजे लगी आग ने कुछ ही देर में 24 दुकानें जलकर राख हो गई।

देखते ही देखते जलकर राख हो गई दुकानें

मेले के ठेकेदार सेठपाल का कहना है कि दुर्घटना के वक्त वह अपने घर पर सो रहे थे। सुबह उन्हे सूचना मिली कि आग लग गई है। जब तक वह पहुंचे तो दमकल कर्मियों की टीम भी आ चुकी थी और आग की लपटों पर काबू पा लिया गया था। आग कैसे लगी इसकी जानकारी ठेकेदार को नहीं है। ठेकेदार का कहना है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

आखिर कैसे मिली अनुमति

इस दुर्घटना के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर रिहायशी इलाके में मेला कैसे संचालित हो रहा था और किस आधार पर इस मेले को अनुमति मिली थी ? गनीमत रही कि आग सुबह के समय लगी अगर यही आग रात के लग जाती तो कई जान जा सकती थी। मेला परिसर से प्रवेश करने और बाहर निकलने का एक ही रास्ता है। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि नियमों को ताक पर रखकर यह मेला संचालित हो रहा था और लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था।

Updated on:
07 Jun 2025 09:44 am
Published on:
07 Jun 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर