
प्रतीकात्मक तस्वीर
Crime : यूपी के सहारनपुर में नहाते हुए एक महिला का नग्न वीडियो बनाए जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक ने अपनी शर्त मानने के लिए कहा और चेतावनी दी कि अगर मेरी शर्त नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
यह घटना सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र की है। आरोपों के अनुसार थाना क्षेत्र के एक युवक का गांव के ही एक परिवार में आना-जाना था। इस युवक ने किसी तरह घर की महिला की नहाते हुए वीडियो बना ली। बाद में अकेले में महिला से मिलने का दबाव बनाया और मना करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी। आरोपों के ही अनुसार एक दिन जब पति और देवर घर पर नहीं थे तो आरोपी युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की। महिला ने शोर मचा दिया। इस पर परिवार के लोग भी आ गए।
आरोपों के अनुसार हंगामा होने पर आरोपी फरार हो गया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद अपने परिवार के साथ दोबारा आया और महिला के पति व देवर पर हमला बोल दिया। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। गंगोह पुलिस सभी आरोपों और घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच उपरांत ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। पीड़त परिवार की ओर से आरोप लगाए गए हैं जांच की जा रही है।
Published on:
07 Jun 2025 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
