सहारनपुर

Fraud सहारनपुर में गोला बनाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से ठगी, पुलिस के छूटे पसीने

Fraud चार हजार रुपये का लालच देकर महिलाओं से जमा करा लिए 2400 रुपये

2 min read
गुस्साई महिलाओं के समझाने का प्रयास करती महिला थाना प्रभारी

( Fraud ) सहारनपुर में ठगी का आनोखा मामला सामने आया है। यहां ऊन के गोले बनाने के नाम पर एक कथित कंपनी सैकड़ों महिलाओं से ठगी करके भाग गई। कंपनी भाग जाने का पता मंगलवार को उस समय चला जब महिलाएं इस कथित कंपनी के दिल्ली रोड ऑफिस पर पहुंची। यहां ताला लटका हुआ था और मैनेजर समेत पूरा स्टाफ फरार था। महिलाओं के पैरों तले से जमीन खिसक गई। गुस्साई महिलाओं ने हंगामा करते हुए दिल्ली रोड पर जाम लगाने की कोशिश की बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह इन्हे समझा-बुझाकर शांत किया।

ये है पूरा मामला ( Fraud )

कथित कंपनी ने महिलाओं को टास्क के रुप में दो किलो ऊन दी। इस ऊन से उन्हे छोटे-छोटे फूलनुमा गोले बनाने को कहा गया। ये काम इतना जटिल था कि इसमें एक महिला को पार्ट टाइम काम करने में करीब पंद्रह दिन का समय लगता। कहा गया कि जब आप 15 दिन बाद ये काम पूरा करके लाएंगी तो आपको चार हजार रुपये दिए जाएंगे। ये प्रस्ताव महिलाओं को अच्छा लगा। इन्हे साथ में एक और टास्क दिया गया कि प्रत्येक महिला को दस महिलाएं जोड़नी होंगी। यहां तक सब ठीक था लेकिन कंपनी ने शर्त रखी कि एक महिला का रजिस्ट्रेशन 2400 रुपये में होगा। यानी अगर आपको काम चाहिए दो किलो ऊन घर ले जानी है और फिर उसके गोले बनाकर देने पर चार हजार रुपये लेने हैं तो इसके एवज में पहले 2400 रुपये जमा कराने होंगे। इस तरह इस कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं से 2400 रुपये जमा करा लिए और भाग गई।

ऑफिस बिल्डिंग के एग्रीमेंट पर तलाश शुरू ( Fraud )

पीड़ित महिलाओं की ओर से आई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इस कंपनी के लोगों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल इस कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जिस बिल्डिंग में इस कंपनी का दफ्तर था उसके एग्रीमेंट के कागजात के आधार पर पुलिस अब इस कथित कंपनी के नाम पर ठगी करने वालों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

Published on:
06 Aug 2024 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर