Holi : अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर सांसद इमरान मसूद ने होली खेलते हुए कहा कि दिवाली पर तो मेरा घर हर बार सजता था लेकिन रंगों से थोड़ा परहेज करता था। इस जैसा माहौल बनाने की कोशिश की गई उसी को देखते हुए होली खेल रहा हूं ताकि जन-जन में भाईचारे का संदेश जा सके।
Holi : इस बार होली को लेकर त्यौहार से पहले ही बयानबाजी ने महौल गरमा दिया था लेकिन सहारनपुर में होली बड़े ही धूम-धाम से मनी। सांसद इमरान मसूद ने भी इस बार होली खेली। मीडिया को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि मेरे घर में दिवाली पर तो हर वर्ष दीपक जलते थे लेकिन मैं रंगों से थोड़ा परहेज करता था। इस बार रंगों को लेकर बन रहे माहौल के बीच सौहाई का संदेश देने के लिए होली खेल रहा हूं।
सांसद इमरान मसूद के होली खेलने वाले फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने भी खूब स्वागत किया। सभी ने अपने-अपने विचार दिए। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मेरा देश बदल रहा है' सांसद इमरान मसूद ने चुनाव में भी अपने पुराने कथित बयान को धोते हुए रोटी-रोटी का नारा दिया था। इसके बाद उन्हे जीत मिली। होली से पहले इमरान मसूद की तबीयत खराब हो गई थी। दो दिनों तक उन्होंने रुड़की में रेस्ट किया और फिर सहारनपुर पहुंचे। होली के दिन उनके घर पर उनके हिंदू समर्थक पर पहुंचे तो सांसद ने भी स्वागत किया और खूब होली खेली।
होली के रंगों को लेकर हो रही बयानबाजी और होली के दिन ही जुमे की नमाज होने की वजह से दिनभर पुलिस टेंशन में रही। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसके लिए सभी प्रमुख मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल तैनात रहा। सहारनपुर शहर के बीचो-बीच स्थित जामा मस्जिद पर खुद डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवबंद में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। अच्छी बात यह रही कि लोगों ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया और जैसी आशंका जताई जा रही थी ऐसी कोई छोटी-मोटी घटना भी कहीं घटित नहीं हुई।