सहारनपुर

Murder : यूपी के सहारनपुर में किसान के 23 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या

Murder : किसान का बेटा खेत से घर लौट रहा था। गांव के मुख्य रास्ते पर आते ही अज्ञात हमलावरों ने इसे गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त 23 वर्षीय अंकुश ने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन और बाहर खड़े ग्रामीण

Murder : यूपी के सहारनपुर में खेत से लौट रहे किसान के बेटे की सरे-राह गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच आस-पास के लोगों ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। आनन-फानन में परिजन 23 वर्षीय अंकुश को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

UP News : कांवड़ यात्रा के बीच यूपी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका

खेत से लौटते वक्त मारी गोली ( Murder )

यह वारदात तीतरों थाना क्षेत्र के गांव बरसी की है। इसी गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र का 23 वर्षीय बेटा अंकुश खेत पर गया था। खेत में कुछ काम करने के बाद यह घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सरे-राह इसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास में पेड़ काट रहे बरसी गांव के ही मजदूर मौके पर पहुंच गए। इन्होंने घटना की सूचना गांव में दे दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल अंकुश को लेकर नजीदीकी अस्पताल लेकर भागे। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंकुश को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया।

एक्सपर्ट की टीम ने किया वारदातस्थल का निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया कि हरेक एंगल से पूरे घटनाक्रम की जांच की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अलग-अलग हमलावरों के बारे में जानकारी की जाए। एसएसपी का कहना है कि वारदात का खुलासा करने के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी वारदात स्थल का निरीक्षण किया है लेकिन हमलावरों का कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लगा है बावजूद इसके पुलिस का यही कहना है कि वह जल्द हमलावरों का पता लगा लेगी।

ये भी पढ़ें

Kanwar Yatra : छुट्टी नहीं मिली तो छोड़ दी नौकरी! हरिद्वार से पुरा महादेव के लिए उठाई कांवड़

Also Read
View All

अगली खबर