एसएसपी का चार्ज लेते ही रोहित सिंह साजवान ने अधीनस्थों के साथ मीटिंग की और जल्द थानेदारों की मीटिंग बुलाने को कहा।
IPS अधिकारी रोहित सिंह साजवान ने बुधवार शाम को सहारनपुर एसएसपी का चार्ज संभाल लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने जिले के सभी 22 थानों के थाना प्रभारियों की मीटिंग बुलाए जाने के निर्देश देते हुए बड़े अपराधों की सूची अपनी टेबल पर तलब कर ली है। रोहित सिंह साजवान ने निर्देश दिए हैं पुलिस अपने इनवेस्टीगेशन के तरीके में बदलाव करें और गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में वैज्ञानिक ढंग से जांच की जाए।
दो साल तक मेरठ एसएसपी रहे IPS अफसर रोहित साजवान को शासन ने अब सहारनपुर की जिम्मेदारी दी है। रोहित मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के टिहरी गड़वाल के रहने वाले हैं। 2013 बैच के अफसर हैं। रोहिंत सिंह साजवान का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। वह किसी भी तरह के दबाव में रहकर काम नहीं करते। प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेना और फिर गंभीरता से मामले की जांच कराना उनकी बेसिक पुलिसिंग है।
सहारनपुर एसएसपी का चार्ज लेने वाले IPS अफसर रोहित सिंह साजवान ने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर ए ग्रेड वैज्ञानिक भाभा एटमिक रिसर्च सेंटर ज्वाइन किया था। यहां काम करने के बाद वह सिविल सेवा में आए। रोहित बताते हैं कि सिविल सेवा में आने का उद्देश्य पीड़ित को उचित समय पर न्याय दिलाने की कोशिश करना है।