Saharanpur: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी की। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर दिखावा करने का आरोप लगाया। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ?
Saharanpur: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सहारनपुर में बाबा बागेश्वर समेत देश के हालत और हिंदू-मुसलमान के विवाद पर बात किए। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर भी गंभीर टिप्पणी की। मुस्लिम समुदाय के लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने बल दिखाकर और पत्थर फेंककर विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि न्यायालय का रास्ता अपनाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकराचार्य सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी स्थित शंकराचार्य आश्रम में शंकराचार्य ने संभल हिंसा पर कहा कि मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग न्यायलय गए हैं वो राजनितिक नहीं हैं। ये मामला दोनों पक्षों के बातचीत से ही निपटाया जा सकता है जो संभव नहीं है। दोनों पक्षों के विद्वानों का एक बोर्ड बनाकर बात करनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकराचार्य ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित के घर जाकर खाना खाकर फोटो खिंचवा लेने से क्या होगा ? ये महज एक दिखावा है। वो (धीरेन्द्र शास्त्री) दलित कन्या से विवाह करें। रोज खाना बनवाएं और खाएं। तब हम जानें। केवल दिखावा करने से कुछ नहीं होगा।