UP Crime : आशंका हत्या करने के बाद बालक के शव को पेड़ पर लटकाया गया है। पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
UP Crime : सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र में 16 साल के एक लड़के का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
बड़गांव थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा का रहने वाला 16 वर्षीय बालक आदित्य खेत में अपने पिता का खाना देने के लिए गया था। पिता के अनुसार बेटा खाना देकर घर के लिए निकल गया था लेकिन घर नहीं पहुंचा। गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्रामीणों को बताया कि उसके खेत में अमरूद के पेड़ पर एक शव लटका हुआ है। इस सूचना पर तुरंत गांव वाले खेत में पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि अमरूद का पेड़ काफी छोटा है उस पर लटककर आत्महत्या नहीं की जा सकती। यह मामला हत्या का है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।