UP Crime : घर के खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी।
UP Crime : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए छोटे भाई को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर घटना के बाद बड़ा भाई फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश की और सोमवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है। यहां मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। गोली लगने से घायल मोहसिन को पहले परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से उसे जिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद इसकी हालत में सुधार हुआ तो परिजनों ने राहत की सांस ली लेकिन परिवार वाले एक भाई की ओर से संतुष्ट हुए तो दूसरे का डर सताने लगा। दरअसल इस घटना के बाद पुलिस दूसरे भाई को तलाश कर रही थी। वारदात को अंजाम देकर दूसरा भाई फरार हो गया था। इसके लिए पुलिस अब परिवार वालों पर दबाव बना रही थी। इसके बाद सोमवार रात में पुलिस ने आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव कलालहटी में रविवार रात दो भाइयों के बीच घर के खर्चें को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि देर रात करीब 9 बजे बड़े भाई फैजान ने छोटे भाई मोहसिन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली मोहसिन के हाथ में लगी और गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने वाला बड़ा भाई दीवार कूदकर फरार हो गया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में घायल मोहिसन को अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। बड़ा भाई पहले ही मौके से भाग चुका था। परिवार के लोगों ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन पुलिस भी आ गई। इसके बाद पीड़ित भाई के परिवार की ओर से तहरीर दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए भाई की तलाश शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस तमंचे से फायर किया गया था वह भी बरामद हो गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि इसने तमंचा से कहां से लिया था।