सहारनपुर

UP News : नियम तोड़ने पर IAS ने किया अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान, फिर दिया 10 लाख का टारगेट!

UP News : नियम तोड़ने पर नगरायुक्त ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान करवाया और निर्देश दिए हैं कि शहर में हर महीने कम से कम 10 लाख के चालान होने चाहिए।

2 min read
नगर निगम के आईसीसी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते नगर आयुक्त संजय सिंह

UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सहारनपुर नगरायुक्त ने खुद अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान करवा दिया। नगरायुक्त नगर निगम में लगे ( ICCC ) इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के पीछे चल रही एस्कॉर्ट ने भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि ''चालान काटिए'' यह सुनकर नगर निगम की टीम हैरान रह गई। नगर आयुक्त ने कहा कि गाड़ी चाहे किसी की भी हो ट्रैफिक नियम टूटा तो चालान होगा। इसके बाद जो हुआ वो भी आपको हैरान कर देगा। इस चालान के बाद नगरायुक्त ने आईसीसी की टीम को टारगेट दिया कि अब मुझे दिसम्बर माह में 10 लाख के चालान चाहिए।

अब हर महीने कटेंगे 10 लाख के चालान ( UP News )

अपनी गाड़ी का चालान कटवाने के बाद नगर आयुक्त संजय सिंह ने निगम की टीम को टारगेट दिया कि दिसम्बर माह में 10 लाख रुपये के चालान कैमरों की सहायता से काटे जाए। बकायदा ये प्रेस नोट नगर निगम पीआरओ की ओर से जारी भी किया गया। यानी साफ है कि नगर आयुक्त की स्कॉर्ट गाड़ी के हुए इस चालान का खामियाजा अब नगर वासियों को ही भुगतना पड़ेगा। एक बार फिर से बड़े स्तर पर चालान काटे जाएंगे। नगर निगम और पुलिस की टीम शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी आईसीसी से करते हुए चलान काटेगी।

शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

नगर निगम की ओर से शहर की सभी प्रमुख सड़कों और सभी कालोनियों में कैमरे में लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी नगर निगम में बने आईसीसी यानी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से होती है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर टीम वहीं से ऑनलाइन चालान कर देती है। अब नगरायुक्त ने इस टीम को नया टारगेट देते हुए कहा है कि अब 10 लाख रुपये कीमत के चालान कटे जाएं।

Updated on:
20 Dec 2024 11:37 am
Published on:
18 Dec 2024 08:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर