UP Police : सिंचाई विभाग में तैनात एक कर्मचारी का झगड़े के मामले में नाम लिखवाया गया था। इसी नाम को निकालने के बदले दरोगा 35 हजार रुपये की मांग रहा था।
UP Police : सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा मुकदमें से नाम निकालने के नाम पर 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने दरोगा को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव कल्लरपुर गुर्जर के रहने वाले टेसन लाल ने बताया कि उसके भाई ने चार साल पहले करीब पांच बीघा जमीन बेची थी। इसके बाद भाई पर एक बीघा जमीन शेष बची थी जिस पर उसने पेड़ लगा लिए थे। टेसन लाल के अनुसार जमीन लेने वाले ने उसके भाई की शेष बची एक बीघा जमीन पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं जमीन पर कब्जा करने वाले ने पुलिस से मिलकर टेसन लाल और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। बताया कि FIR में झगड़ा दिखाया और टेसन लाल का नाम भी इस झगड़े में शामिल कर लिया।
टेसन लाल के अनुसार वो इस झगड़े में शामिल नहीं थे, झगड़े के वक्त वो अपने घर पर थे। जब उन्होंने पूरी बात जांच कर रहे दरोगा को बताई तो दरोगा ने नाम निकालने के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग की। इस तरह दरोगा जसवीर सिंह ने पांच हजार रुपये ले भी लिए। दो दिन पहले जसवीर सिंह को किसी अन्य मामले में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने के बाद दरोगा ने सिंचाई विभाग में तैनात टेसन लाल से पैसों की मांग की और मंगलवार को उसे रामपुर मनिहारान थाने बुला लिया। यहां एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपों में दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। अब उसे स्पेशल जज के समक्ष पेश किया जाएगा। दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।