सहारनपुर

Weather Alert : वेस्ट यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, देर रात से बरसात जारी

Weather Alert : शनिवार देर रात से वेस्ट यूपी के कई शहरों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ यहां बरसात हो रही है।

2 min read
सहारनपुर में सुबह सात बजे आसमान का नजारा

Weather Alert : मौसम विभाग ( meteorological department ) यूपी के गाजियाबाद से लेकर सहारनपुर तक 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ चलने वाली हवाओं के साथ बरसात का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार की देर रात ये अलर्ट जारी किया। जारी अलर्ट के मुताबिक वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ लगातार बरसात की आशंका जताई गई। रविवार तड़के दिन निकलने से ही इन जिलों में बरसात शुरू हो गई। अगले 24 घंटे के मौसम के बारे में पूर्वानुमान है कि दिनभर बादल छाए रहने के बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी।

कई जिलों में जलभराव ( Weather Alert )

मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद वेस्ट यूपी के इन जिलों में बरसात शुरू हुई तो कई जिलों में जलभराव भी हो गया। सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक सड़कों पर पानी देखा गया और जिन क्षेत्रों में पानी निकासी नहीं थी वहां जलभराव हो गया। इससे साफ है कि मौसम विभाग की लगातार बरसात की चेतावनी खरी उतरी। लगातार बरसात होने की वजह से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद में जलभराव की स्थिति देखी गई। मौसम में आए इस बदलाव का असर सड़क आर रेल मार्ग पर भी देखा गया। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर लोगों के धीरे चलने की एडवाइजरी जारी की गई है।

रिहायसी इलाकों की बत्ती गुल

शनिवार देर रात और रविवार तड़के चली तेज हवाओं और हुई बरसात की वजह से सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद और बागपत से लेकर बिजनौर तक कई इलाकों में बत्ती गुल रही। इससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बत्ती गुल होने के पीछे पाॉवर कॉर्पोरेशन ने हवाओं के वजह बताया है। लगातार हो रही बरसात और चल रही हवाओं के बीच एतियातन ऐसा किया जाता है। यह अलग बात है कि हवा तेज नहीं है लेकिन कुछेक इलाकों में लगातार बरसात से बिजली लाइनों को नुकसान हुआ है।

किसानों ने ली राहत की सांस

इस बरसात से किसानों को काफी राहत मिली है। पिछले लंबे समय से मौसम में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है तो वहीं किसानों के चेहरे इस बरसात से खिले हुए हैं। इन दिनों को वेस्ट यूपी के कई क्षेत्रों में धान की फसल की बुआई भी शुरू हो गई है। ऐसे में यह बरसात वरदान का काम करेगी।

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के इन जिलों में मौसम में तेजी से पलटवार की आशंका जताई है। शनिवार दे रात से हो रही बरसात रविवार को दिनभर रुक-रुककर होने की आशंका है। मौसम के जानकारों का एक मत ये भी है कि इस बरसात के बाद एक बार फिर से गर्मी अपना रूप दिखाएगी। इसके बाद अगले दो दिन तक गर्मी पड़ेगी इसके बाद फिर से बरसात की आशंका है।

Updated on:
25 May 2025 07:04 am
Published on:
25 May 2025 06:46 am
Also Read
View All

अगली खबर