Sambhal Violence News: यूपी के संभल की जामा मस्जिद (Jama Masjid) का रविवार की सुबह दोबारा एक टीम सर्वे करने पहुंची। ये देखकर लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
Sambhal Violence Today News: संभल जिले में रविवार को जामा मस्जिद (Jama Masjid) का सर्वे किया गया। इस दौरान यहां हिंसा भड़क (Sambhal Violence) गई। जमकर पत्थरबाजी हुई। गाड़ियों में आग लगा दी गई।
संभल में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बीच जानकारी सामने आई है कि संभल हिंसा (Sambhal Violence) में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। हिंसा में CO अनुज चौधरी और SP के PRO के पैर में गोली लगी है। SP समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल आज सोमवार को बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।