Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को छापा मारकर चार गोदामों से करीब 40 टन नकली गेहूं का बीज बरामद किया गया है। यह कार्रवाई एक बीज कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने की।
Sambhal News: संभल जिले में बड़े पैमाने पर नकली गेहूं बीज किसानों को बेचे जाने का खुलासा हुआ है। डीएम के निर्देश पर प्रशासन व कृषि विभाग की टीमों ने संभल में तीन गोदामों पर छापा मारा। संभल में 40 टन नकली गेहूं बीज मिला है। जिन गोदामों में नकली बीजा का भंडारण मिला उन्हें सील कर दिया गया है। व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड पर चौधरी सराय में नकली गेहूं बीज के दो हजार कट्टे जब्त किए गए हैं। कंपनी के डीसीएम अमरेंद्र कुमार राकेश ने बताया कि आरोपी दुकानदार उनकी कंपनी का माल खरीदता था लेकिन बीज बेचना बंद कर दिया। और कंपनी की नकली पैकिंग बनाकर उसमें बीज भरकर किसानों को बिक्री करनी शुरू कर दी। साथ ही अन्य दुकानदारों को भी बेचने की जानकारी मिली रही है।
संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने उनकी कंपनी के नाम से नकली बीज बेचने की शिकायत की थी। इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने अलग-अलग स्थानों से बीज पकड़ा है। आगे भी छानबीन जारी रहेगी।