Sambhal Mandir: संभल में मंदिर मिलने के बाद पुरातत्व विभाग सजग हो गया है। संभल में मंदिर और मस्जिदों के सर्वे का दौर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ASI की टीम ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया। आइये बताते हैं क्या रही सर्वे की मुख्य वजह ?
Sambhal Mandir: संभल में मस्जिद के बाद अब मंदिर के सर्वे की बारी है। उत्तर प्रदेश की पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग क टीम ने संभल का दौरा किया। टीम ने संभल के कल्कि मंदिर का सर्वे किया। टीम ने मंदिर के उपरी हिस्से जसी की गुंबद और झंडे के फोटो खींचे। इसके साथ-साथ ही नक्काशी के वीडियो बनाए।
उत्तर प्रदेश पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की टीम दो दिनों से संभल में है। शुक्रवार को टीम बिना किसी को बताये शांति से मंदिर का 9 से 10 घंटे तक सर्वेक्षण किया। टीम लगभग 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुंवा का सैंपल लिया। टीम ने पुरे मंदिर का सर्वेक्षण किया और हर जगह की तस्वीर भी ली।
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि ये राज्य के पुरात्तव सर्वेक्षण की टीम थी। इन्होने कूप देखा है और मंदिर का दर्शन किया है। कल्कि मंदिर के खराब हो रहे भित्तिया चित्र का भी निरिक्षण किया है। टीम करीब 10 से 15 मिनट तक यहां रही।
कल्कि मंदिर और कृष्णा कुवां को लेकर फिलहाल कोई विवाद नहीं है। ASI की टीम का ये एक रेगुलर सर्वेक्षण है। टीम ये जानना चाहती थी की यह मंदिर कितना पुराना है। सर्वे के दौरान मौके पर SDM वंदना मिश्रा और भारी पुलिस बल तैनात रही।