Sambhal News: यूपी के संभल में आज बुल्डोजर जमकर गरजा और अतिक्रमण हटवाया। डीएम-एसपी चंदौसी चौराहे से मुख्य बाजार तक पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। जिनका अतिक्रमण दिखा, उन्हें खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा।
Sambhal News Today: यूपी के संभल जिले में 10 अक्टूबर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जिला प्रशाशन द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बेश कीमती इमारतों को भी बक्शा नहीं जा रहा है। जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी इमारतों को जमीन दोज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चन्दौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अतिक्रमण में आ रहीं अपनी ही दुकानों पर हथोड़ा चला दिया। इस पूरे प्रकरण के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्हें बेहद कष्ट है कि उन्हें अपने पिता की पैतृक दुकान पर खुद हथौड़ा चलाना पड़ रहा है। उनके स्व. पिता ने इस दुकान में कपड़ों पर इस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण किया था।
आपको बता दें कि डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कई दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है।