सम्भल

Sambhal: स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर विवाद, दबंगों ने युवक को डंडों से पीटा, टूटे दांत

Sambhal News: संभल के तश्तपुर गांव में स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
Sambhal: स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर विवाद..

Controversy over bathing in swimming pool sambhal: संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र के तश्तपुर गांव में स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने एक युवक को डंडों और लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। हमले में युवक के दांत टूट गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

बेगम सराय तश्तपुर निवासी अदनान पुत्र इकरार हुसैन शनिवार को पास के स्विमिंग पूल में नहा रहा था। इसी दौरान वहीं मौजूद कुछ युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पंजू सराय निवासी मुनाजिर पुत्र मुन्ना खां, इस्लाम पुत्र सईद और रिजवान पुत्र अनीस ने अदनान से गाली-गलौज शुरू कर दी।

बर्बरता की हदें पार, दांत तोड़े

तीनों आरोपियों ने अदनान को बेरहमी से लात-घूंसों और डंडों से पीटा। मारपीट में अदनान के दांत टूट गए और उसे गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग और अदनान के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच

घायल अदनान को परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। घटना की जानकारी मिलते ही अदनान के चाचा सलमान ने कोतवाली संभल में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर