सम्भल

Sambhal Violence: संभल बवाल पर बोले DIG- निर्दोष लोग न हो परेशान, उपद्रवियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हालिया हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर डीआईजी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीआईजी ने कहा, "निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जो उपद्रव में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

less than 1 minute read
Nov 27, 2024
Sambhal Violence: संभल बवाल पर बोले DIG- निर्दोष लोग न हो परेशान..

Sambhal Violence News: संभल में हालिया हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर डीआईजी ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों का सहारा लिया जा रहा है। डीआईजी ने जनता से भी सहयोग की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है।

जनजीवन पूरी तरह शांतिपूर्ण

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और प्रशासन क्षेत्र में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मंगलवार को डीआईजी ने बताया कि फिलहाल संभल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने जानकारी दी कि इलाके में मंगलवार को स्कूल और दुकानें सामान्य रूप से खुले रहे और आवागमन भी सुचारू रूप से चल रहा है। जनजीवन पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

डीआईजी ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा और वे निडर होकर अपना काम कर सकते हैं। दर्ज मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि विवेचना शुरू कर दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर