सम्भल

Sambhal News: बुलडोजर चलने पर ओवैसी के ट्वीट पर डीएम का बड़ा बयान, बोले- घरों पर नहीं अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल डीएम ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के ट्वीट को खारिज करते हुए कहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई संभल में नहीं, बल्कि चंदौसी शहर में हो रही है।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024
Sambhal News: बुलडोजर चलने पर ओवैसी के ट्वीट पर डीएम का बड़ा बयान..

Sambhal News Today: संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के ट्वीट को खारिज करते हुए कहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई संभल में नहीं, बल्कि चंदौसी शहर में हो रही है। यह कार्रवाई किसी के घर पर नहीं, बल्कि नाले और नालियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए की जा रही है।

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

संभल के चंदौसी में लगभग एक महीने से नाले और रास्तों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन, 24 नवंबर की हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। तीन दिन से चंदौसी में फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है।

ओवैसी ने X पर किया ट्वीट

इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने 4 दिसंबर को ट्वीट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि संभल में आज जो बुलडोजर एक्शन हुआ वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 15 दिन की नोटिस होनी चाहिए, जिनके घर टूटने वाले हैं उन्हें अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर