Sambhal News: यूपी के संभल में सपा कार्यालय में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी है। यही नहीं यहां से कारखानों में भी सप्लाई हो रही थी। अंडरग्राउंड केबल डालकर दोनों प्लांटों में बिजली का अवैध प्रयोग किया जा रहा था। हयातनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। विभाग ने उनके निजी कार्यालय पर कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई हुई।
पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के खिलाफ रविवार को बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के अनुसार बहजोई मार्ग पर पक्का बाग स्थित उनके निजी कार्यालय पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है। विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर के खिलाफ शनिवार को बिजली चोरी का मामला विजिलेंस थाने में दर्ज किया गया था। दो एसी अलग तार डालकर चल रही थीं। बिजली विभाग की टीम ने कटिया कनेक्शन माना और बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।