Sambhal News: यूपी के संभल में फसल उत्पादकता को लेकर डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया और खेत में उतरकर धान की कटाई की। डीएम ने गांव में घूमकर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
Sambhal News Today: संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ब्लॉक बहजोई के गांव बेहटा जयसिंह निवासी किसान मुंशी पुत्र पीतम्बर दास के खेत में पहुंचे। किसान के गाटा संख्या 185 में जाकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया और 10X10X10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवाकर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवाई। 43.3 वर्ग मीटर में 20.600 किलोग्राम धान निकला। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम भी मौजूद रही। डीएम ने स्वयं खेत में उतरकर धान की फसल की कटाई की
डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपद में की जाती है। इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है। जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है, वह देखी जाती है। इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है। उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है। अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है। किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।