सम्भल

संभल में पुलिस का बड़ा एक्‍शन, 2 मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान के मामले में इमामों के खिलाफ FIR – Sambhal News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में तेज आवाज में अजान की गई। जिसको लेकर पुलिस को शिकायत मिली। पुलिस ने 2 मस्जिदों के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया है।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
Sambhal News: संभल में पुलिस का बड़ा एक्‍शन..

Sambhal News Today: संभल में दो मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान देने के मामले में इमामों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। चंदौसी के पंजाबी मोहल्ले और फयाब नगर की मस्जिदों में मानक से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया था। प्रशासन ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक शनिवार को संभल के चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान किए जाने की शिकायत मिली थी। 2 मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान के मामले में इमामों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर