Sambhal News: यूपी के संभल में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जीएनएम ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा कि आदेश वापस नहीं होगा तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
Sambhal News In Hindi: संभल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी दफ्तर पहुंचीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि उप मुख्यमंत्री की ओर से स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर पहुंचकर फोटोयुक्त ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के जारी किए गए आदेश व्यवहारिक नहीं है। एक उपकेंद्र पर सात से आठ गांवों का कार्यभार है। 10 हजार की आबादी पर एक एएनएम की तैनाती है, जबकि पांच हजार की आबादी समेत उप केंद्र के चार से पांच किलोमीटर परिक्षेत्र में एएनएम की तैनाती होनी चाहिए।
सभी जीएनएम टीकाकरण, आभा कार्ड, संचारी, दस्तक, प्रसव, मातृत्व बैठक, मिशन इंद्रधनुष समेत 21 कार्यक्रमों में सहयोग कर रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।