सम्भल

Sambhal News: संभल में दरगाह के अंदर चल रहे अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, मचा हड़कंप

Sambhal News: मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम ने दरगाह की जमीन की माप-जोख शुरू की। जांच में पाया गया कि अस्पताल वक्फ संपत्ति पर अवैध रूप से चल रहा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद अब देशभर में वक्फ संपत्तियों की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जनेटा दरगाह शरीफ की जांच के लिए मंगलवार को तहसील प्रशासन की टीम वहां पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर दरगाह से संबंधित संपत्तियों की नाप-जोख शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद जांच तेज

यह दरगाह चंदौसी तहसील के गांव जनेटा में स्थित है और काफी मशहूर मानी जाती है। गांव के ही निवासी मोहम्मद जावेद ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत भेजी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दरगाह की जमीन वक्फ संपत्ति है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा करके एक अस्पताल चलाया जा रहा है।

राजस्व अभिलेखों में दरगाह को सरकारी जमीन बताया गया

शिकायत के बाद तहसीलदार चंदौसी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि दरगाह और संबंधित जमीन को वक्फ संपत्ति बताया गया है, लेकिन राजस्व अभिलेखों के अनुसार यह जमीन दरगाह के नाम पर दर्ज है और सरकारी भूमि मानी जाती है।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सील

मंगलवार को दोबारा एसडीएम चंदौसी निधि पटेल और तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमीन की विधिवत नापतौल कराई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और एक्सपायरी दवाएं पाए जाने के कारण अस्पताल को सील कर दिया।

जांच अभी भी जारी

फिलहाल दरगाह शरीफ की जमीन को लेकर जांच-पड़ताल जारी है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि जमीन पर कोई अवैध कब्जा न हो और सभी दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर