संभल में खुद को एसओजी बताकर रंगदारी वसूलने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की वर्दी में घूमने वाला ये ठग हूटर लगी गाड़ी में घूमा करता था।
संभल में पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है जो लोगों से बेहद शातिराना अंदाज में ठगी किया करता था। ये फर्जी ठग कभी सादी वर्दी में ठगी करता था तो कभी सिपाही बनकर पुलिस लिखी गाड़ी में घूमकर लोगो को डराकर उनसे वसूली करता था।
संभल पुलिस ने जानकारी दी है कि युवक का नाम मुबारक उर्फ सलमान अली है। इसके के पास से एक स्विफ्ट डिजायर और पुलिस का डंडा सहित मोबाइल और डायरी बरामद हुई है। बरामद की गई कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है।
गिरफ्तार किया गया ठग खुद को एसओजी वाला बताता था और दुकानदारों से रंगदारी वसूल करता था। बताया जा रहा है कि ये लोगों को डराता धमकाता था और लोगों से ठगी कर लेता था। इसकी शिकायत जब पुलिस को की गई तो इसकी जांच शुरू हुई। पुलिस ने ठग को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई और मुबारक उर्फ सलमान अली को गिरफ्तार कर लिया गया।