CO Anuj Chaudhary: यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों की सेवा कर मिसाल पेश की। उन्होंने फूल बरसाए, फल बांटे और खुद उनके पैर दबाकर थकान दूर की। पुलिस द्वारा लगाए गए शिविर में मेडिकल सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
CO Anuj Chaudhary busy serving Kanwadiyas: सावन शिवरात्रि का पर्व नजदीक है और पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं और सेवाभाव के कई प्रेरणादायक दृश्य सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला उत्तर प्रदेश के संभल में, जहां चंदौसी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी ने न सिर्फ कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया, बल्कि खुद उनके पैरों की मालिश करके सेवा भाव का अनूठा उदाहरण पेश किया।
सीओ अनुज चौधरी ने जानकारी दी कि एसपी संभल के दिशा-निर्देशन में एक विशेष शिविर लगाया गया है। इस शिविर में कांवड़ियों के लिए मेडिकल सुविधाएं, फलों की व्यवस्था, और आराम की जगह सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि यह सेवा शिवरात्रि के पर्व तक लगातार जारी रहेगी ताकि यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चंदौसी क्षेत्र से गुजर रहे भोले के भक्तों का सीओ अनुज चौधरी ने अपने हाथों से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने उन्हें फल वितरित किए और कुछ कांवड़ियों के पैर दबाकर उनकी थकान दूर करने का प्रयास किया। इस मानवीय पहल को देखकर आम लोग भी अभिभूत हो गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने सीओ साहब की जमकर तारीफ की।
सीओ अनुज चौधरी ने यह भी बताया कि सावन शिवरात्रि, जो इस वर्ष 23 जुलाई को मनाई जाएगी, उस दिन भारी भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही ट्रैफिक और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
इससे पहले मुजफ्फरनगर में सीओ ऋषिका सिंह की सेवा भावना ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। ड्यूटी के दौरान उन्होंने महिला कांवड़ियों और उनके बच्चों के पैर दबाकर उन्हें राहत पहुंचाई थी। उनकी इस मानवता भरी पहल की भी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हुई थी।